मुख्यमंत्री ने तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर और एक अटल कैंटीन का किया शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर और एक अटल कैंटीन का किया शुभारंभ


मुख्यमंत्री ने तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर और एक अटल कैंटीन का किया शुभारंभ


मुख्यमंत्री ने तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर और एक अटल कैंटीन का किया शुभारंभ


नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य और जनकल्याण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने डब्लूपी ब्लॉक, वीपी ब्लॉक और हैदरपुर स्थित मैटरनिटी होम में कुल तीन नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर, साथ ही एक अटल कैंटीन का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने मीनाक्षी मंदिर रोड के निर्माण कार्यों की भी विधिवत शुरुआत की।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से अब क्षेत्र के लोगों को अपने घर के पास ही निःशुल्क डॉक्टर परामर्श, जांच सुविधाएं, आवश्यक दवाइयां, टीकाकरण और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि बादली मोड़ पर शुरू की गई अटल कैंटीन के माध्यम से मात्र 5 रुपये में गर्म और पौष्टिक भोजन जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, सम्मान और बुनियादी ढांचे-इन तीनों मोर्चों पर शुरू की गई ये योजनाएं शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को नई गति देंगी। उन्होंने भरोसा जताया कि इन परियोजनाओं से न केवल नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं और आधारभूत सुविधाओं को भी मजबूती मिलेगी।

स्थानीय लोगों ने भी मुख्यमंत्री की इन पहलों का स्वागत करते हुए इसे जनहित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story