विकास मंत्री गोपाल राय ने की समीक्षा बैठक, गांवों में विकास कार्य समय से पूरा करने के कड़े निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
विकास मंत्री गोपाल राय ने की समीक्षा बैठक, गांवों में विकास कार्य समय से पूरा करने के कड़े निर्देश


विकास मंत्री गोपाल राय ने की समीक्षा बैठक, गांवों में विकास कार्य समय से पूरा करने के कड़े निर्देश


नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.)। गांवों में चल रहे विकास कार्यों और लंबित प्रस्तावों को और गति देने के उद्देश्य से शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक हुई। दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में विकास विभाग, आईएंडएफसी और दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान गोपाल राय ने अधिकारियों को ग्राम विकास बोर्ड द्वारा सभी स्वीकृत स्कीमों की विस्तृत रिपोर्ट आगामी 10 सितंबर को होने वाली बैठक में पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के गांवों में विकास संबंधित कार्याे के लिए सरकार ने 900 करोड़ रुपए का बजट रखा है।

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गांवों में समुचित विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया। इस बोर्ड का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना है। गांवों से संबंधित विकास कार्य में और तेजी लाने के लिए दिल्ली सचिवालय में विकास विभाग, आईएंडएफसी और दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

इस दौरान चल रही परियोजनाओं और लंबित परियोजनाओं की समीक्षा की गई। आईएंडएफसी और दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ग्राम विकास से संबंधित कार्य को तय सीमा के अंदर पूरा करें। ग्राम विकास परियोजना से संबंधित सभी स्वीकृत स्कीमों के शीघ्र कार्यान्यवन के लिए 10 सितंबर को दिल्ली सचिवालय में संबंधित विधायकों और ग्राम विकास बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए पिछली बोर्ड मीटिंग में दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने जिन योजनाओं को मंजूरी दी थी। उसके संदर्भ में यह समीक्षा बैठक की गई। गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार गांवों में सड़कों, पार्कों, नालियों और बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्रों की स्थिति में सुधार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, एमसीडी सहित अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / जितेन्द्र तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story