डेनमार्क के राजनयिक ने उठाया सफाई का मुद्दा, कुछ घंटों में मिल गया समाधान

डेनमार्क के राजनयिक ने उठाया सफाई का मुद्दा, कुछ घंटों में मिल गया समाधान
WhatsApp Channel Join Now
डेनमार्क के राजनयिक ने उठाया सफाई का मुद्दा, कुछ घंटों में मिल गया समाधान


डेनमार्क के राजनयिक ने उठाया सफाई का मुद्दा, कुछ घंटों में मिल गया समाधान


नई दिल्ली, 8 मई (हि.स.)। भारत में डेनमार्क के राजनयिक फ्रेडी स्वेन ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया। इसमें उन्होंने दूतावास की इमारत के बाहर कूड़े का ढेर दिखाया। साथ ही आशा व्यक्त की कि इसका कोई संज्ञान लेगा और कार्रवाई करेगा।

सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद कुछ घंटों बाद ही एनडीएमसी ने क्षेत्र की सफाई की। डेनमार्क दूतावास से सटी गली से कूड़ा हटाने और त्वरित कार्रवाई के लिए राजनयिक ने एनडीएमसी का धन्यवाद दिया और उसके कर्मचारियों को हीरो बताया।

इससे पहले फ्रेडी स्वेन ने एक्स पर कहा था कि प्यारी और हरी-भरी नई दिल्ली। शब्द तो बहुत लेकिन कार्रवाई नहीं। इससे दुखी हूं। उन्होंने वीडियो भी साझा किया था, जिसमें उन्होंने शिकायत की थी। इसमें दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री कार्यालय और डेनमार्क दूतावास को टैग किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story