कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, की पूजा-अर्चना

WhatsApp Channel Join Now
कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, की पूजा-अर्चना


नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचीं और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। हनुमान जी हमारे 'संकट मोचन' हैं। पिछले दो सालों से आम आदमी पार्टी (आआपा) और अरविंद केजरीवाल पर हर संभव तरीके से हमला किया गया। आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, दिल्ली की जनता और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बहुत षड्यंत्र रचे गए। लेकिन हनुमान जी ने हर संकट से हमारी रक्षा की।

संकट मोचन से यही प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे। हम दिल्लीवालों के काम करते रहें और आने वाले चुनाव के बाद एक बार फिर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनें।

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story