दिल्ली देहात का विकसित दिल्ली लक्ष्य में होगा अहम योगदान : रविंद्र इंद्राज
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली देहात पूर्ववर्ती सरकार के 11 वर्षों में विकास की दौड़ में पीछे रह गया है, लेकिन अब सरकार ठोस नीति, बेहतर कनेक्टिविटी और खेलों के माध्यम से दिल्ली देहात की सूरत बदलने की योजनाओं पर काम कर रही है। यह बात समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मीडिया से संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली देहात का विकसित दिल्ली लक्ष्य में अहम योगदान होगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बवाना के पूंठ कला में 7.79 करोड़ रुपये की लागत से नया सामुदायिक केंद्र भवन बनेगा एवं अन्य विकास कार्य होंगे।
इंद्राज ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के उलट पिछले 11 माह में दिल्ली की कार्य संस्कृति में ऐतिहासिक बदलाव आया है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तक आम दिल्लीवासी और जनप्रतिनिधियों की सीधी पहुंच है, जो सुशासन का प्रमाण है।
इंद्राज ने कहा कि अर्बन एक्सटेंशन रोड के बाद बसों और मेट्रो के विस्तार का लाभ भी दिल्ली देहात क्षेत्र को मिलेगा, जिससे आवागमन सुगम होगा और नए अवसर सृजित होंगे। सरकार का उद्देश्य है कि दिल्ली देहात के हर कोने में लास्ट माइल कनेक्टिविटी हो। उन्होंने कहा कि पोषण के लिए अटल कैंटीन, इलाज के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लाभ देहात क्षेत्र एवं जेजे कॉलोनी को भी मिल रहा है।
इन क्षेत्रों में बुनियादी विकास के लिए 700 करोड़ रुपये की योजनाओं के अलावा एससी बस्ती सुधार योजना का लाभ भी मिल रहा है।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड को पुनर्जीवित कर 1715 करोड़ रुपये की 776 विकास परियोजनाओं पर कार्य होंगे।
समाज कल्याण मंत्री ने बवाना स्टेडियम में आयोजित दिल्ली मास्टर्स एथलेटिक्स मीट के अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात देने की योजनाओं पर काम कर रही है। इससे न केवल युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, बल्कि दिल्ली देहात की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के ओलम्पिक एवं पैरा-ओलंपिक खेलों के स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमशः 7 करोड़, 5 करोड़ और 3 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने के फैसले से भी खिलाड़ियों में उत्साह है। यह देश में सर्वाधिक पुरस्कार राशि है।
कैबिनेट मंत्री ने पंजाबी वेलफेयर सोसायटी, रोहिणी सहित उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में मकर संक्रांति एवं लोहड़ी को लेकर विभिन्न आयोजनों में सहभागिता कर दिल्ली वासियों को शुभकामनाएं दीं।
समाज कल्याण मंत्री उत्तर-पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में गो सेवा के लिए निजी एम्बुलेंस सेवा के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि गो सेवा हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है और सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

