दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश, सफदरजंग में 228 मिमी बारिश दर्ज
नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान सफदरजंग में सबसे अधिक 228 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने बताया कि आज मानसून थोड़ा आगे बढ़ गया है। दिल्ली में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। उन्होंने अगले दो दिनों में मानसून आने की संभावना जताई है।
सोमा सेन ने बताया कि उत्तर भारत में अगले 2-3 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। खासकर उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के लोधी रोड में 192.8 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 139 मिमी, रिज में 150.4 मिमी, पालम में 106.6 मिमी और सबसे कम तुगलकाबाद में 70.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।