सोशल मीडिया पर एडिटेड पोस्ट की शिकायत लेकर दिल्ली पुलिस तक पहुंची प्रदेश कांग्रेस
नई दिल्ली, 6 मई (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल आज (सोमवार) दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी नेताओं के एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने की शिकायत की।
पुलिस मुख्यालय से बाहर आकर मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि उन्हें शिकायत दर्ज कराने में दो घंटे लग गए। उन्होंने दिल्ली पुलिस से अपनी शिकायत में कहा कि सामाजिक वैमनस्य फैलाने के लिए पार्टी नेताओं व अन्य तरह के वीडियो काट-छांटकर कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दु:ख है कि इस तरह के वीडियो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों और नेताओं ने भी रि-ट्विट भी किए हैं।
देवेंद्र यादव ने कहा कि वे शिकायत को लेकर तुगलक थना रोड गए थे । इसके बाद पुलिस आयुक्त से उनका प्रतिनिधिमंडल मिला। उन्होंने अपनी शिकायत में सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो के फोटो भी दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।