दिल्ली में पांचवीं तक पढ़ाई सिर्फ ऑनलाइन

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली में वायु गुणवत्ता के लगातार गिरते स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कक्षा 5 तक ऑफलाइन क्लास पर रोक लगा दी है। अगले नोटिस तक सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान पांचवीं तक ऑनलाइन शिक्षा जारी रखेंगे।

दिल्ली सरकार ने आज इस संबंध में नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कक्षा 6 के बाद पिछले नोटिस के तहत पढ़ाई होगी। इसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पढ़ाई का विकल्प रहेगा।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में एक्यूआई का स्तर लगातार उच्च बना हुआ है। इसके चलते राजधानी में ग्रैप 4 की पाबंधियां लगी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story