दिल्ली में मतदाता जागरूकता पर 21-23 तक होगी ऑनलाइन क्विज़
![दिल्ली में मतदाता जागरूकता पर 21-23 तक होगी ऑनलाइन क्विज़](https://livevns.news/static/c1e/client/84451/downloaded/a1a7b088d33d4bb9b11b86bcae1eadf4.jpg)
![दिल्ली में मतदाता जागरूकता पर 21-23 तक होगी ऑनलाइन क्विज़](https://livevns.news/static/c1e/client/84451/downloaded/f367cba35c329708fbf9036796b746f3.jpg)
नई दिल्ली, 7 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में स्वीप (एसवीईईपी) 21 से 23 जनवरी के बीच एक ऑनलाइन क्विज़ आयोजित करेगा। विजेताओं को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। स्वीप देशभर में मतदाता जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग का एक प्रमुख कार्यक्रम है।
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर. एलिस वाज ने मंगलवार को कहा कि आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में मतदाता जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए स्वीप के तत्वावधान में एक ऑनलाइन क्विज़ कार्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि क्विज़ के लिए पंजीकरण 6 जनवरी से शुरू हो गया है और यह 19 जनवरी तक खुला रहेगा। क्विज़ 21 से 23 जनवरी तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। दिल्ली के सभी पंजीकृत मतदाताओं और कक्षा 9 से ऊपर के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि क्विज़ के लिए प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपये का होगा। कुल 33 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक जिले से विजेताओं का चयन किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण पत्र भी मिलेगा। विजेताओं को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
सीईओ ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गहरी समझ को बढ़ावा देने और नागरिकों को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सशक्त बनाने में प्रश्नोत्तरी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने मतदाताओं और पात्र छात्रों से इस कार्यक्रम में भाग लेने और इसकी सफलता में योगदान देने का आग्रह किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी