पूरे देश को नई दिशा दिखा रहा दिल्ली मॉडलः केजरीवाल
नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान सोमवार को एलजी के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि आज दिल्ली मॉडल पूरे देश को नई दिशा दिखा रहा है। ‘आप’ की सरकार दिल्ली के अंदर जो काम कर रही है, वो 75 साल के अंदर नहीं हुआ।
दिल्ली मॉडल के तहत हमने शानदार स्कूल-अस्पताल बनाए, बिजली-पानी ठीक किया और गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक बनवाए। इस मॉडल के तहत पूरे देश का विकास हो सकता है। दिल्ली और पंजाब को छोड़ दे ंतो आज देश भर में सरकारी स्कूल-अस्पताल बंद हो रहे हैं। एक तरह से शिक्षा और स्वास्थ्य सेक्टर निजीकरण की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह पूरे देश में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली की व्यवस्था की जा सकती है और इस पर बहुत ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा।
हमारी कैलकुलेशन के अनुसार, मात्र 11.5 लाख करोड़ रुपये खर्च कर दें तो देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, सबको अच्छा इलाज और 24 घंटे व 200 यूनिट फ्री बिजली मिल जाएगी। लेकिन इन्होंने 11 लाख देकर अपने दोस्तों के लोन माफ कर दिए। केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि दोस्ती निभाना जरूरी था या देश के लोगों के प्रति अपना फर्ज निभाना जरूरी था।
आगे मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना पर कहा कि आयुष्मान भारत योजना सबसे बड़ा घोटाला है। आयुष्मान भारत में लाभार्थियों को एक हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड दिया जाता है। वो कार्ड लेकर आप किसी भी अस्पताल में चले जाओ। इसके तहत आपके परिवार का साल में पांच लाख रुपये का इजाल मुफ्त होगा। इसका लाभ अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में ही मिलेगा। जबकि खांसी, बुखार या रोजमर्रा की दवाइयां और टेस्ट इसमे कवर नहीं होगा। अगर लाभार्थी को कोई बड़ी बीमारी होती है और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है तो उसके परिवार का साल का पांच लाख रुपये का खर्चा मुफ्त है।
अब वो ऐसा इंश्योरेंस लेकर क्या करे। उत्तराखंड में कई-कई मील चलने पर एक अस्पताल आता है, लोग 50-50 कोस दूर मरीजों को खटिया पर उठाकर ले जाते हैं। इन लोगों ने अस्पताल बनाने की जगह लोगों को कार्ड दे दिया। लोग इस कार्ड को लेकर कहां जाएंगे। पहले अस्पताल बनाने होंगे। कुल मिलाकर स्वास्थ्य क्षेत्र भी निजीकरण की ओर बढ़ रहा है। ये सरकारी अस्पताल बंद करते जा रहे हैं और लोगों को एक कार्ड पकड़ा दिया कि प्राइवेट अस्पताल में जाकर इलाज करवा लो।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।