निगम बोध घाट से चंदगी राम अखाड़ा रेड लाइट तक की सड़क का अपग्रेडेशन करवायेगी दिल्ली सरकार

निगम बोध घाट से चंदगी राम अखाड़ा रेड लाइट तक की सड़क का अपग्रेडेशन करवायेगी दिल्ली सरकार
WhatsApp Channel Join Now


निगम बोध घाट से चंदगी राम अखाड़ा रेड लाइट तक की सड़क का अपग्रेडेशन करवायेगी दिल्ली सरकार


नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। दिल्ली की सड़कों को यात्रियों के लिए सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मिशन मोड पर काम कर रहा है। इस दिशा में हाल ही में, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने रिंग रोड पर निगम बोध घाट से चंदगी राम अखाड़ा रेड लाइट तक की सड़क के अपग्रडेशन और सुदृढ़ीकरण को मंज़ूरी दी। उल्लेखनीय है कि, ये सड़क रिंग रोड का महत्वपूर्ण स्ट्रेच है और रोज़ाना लाखों यात्री इनका उपयोग करते हैं।

परियोजना को मंजूरी देते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा, “दिल्ली सरकार का विज़न अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए शहर में एक वर्ल्ड क्लास और सुरक्षित परिवहन नेटवर्क स्थापित करने पर है। इस दिशा में सरकार रिंग रोड जो दिल्ली में यातायात के लाइफ-लाइन की तरह है, शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ती है और लाखों निवासियों के दैनिक आवागमन को सुविधाजनक बनाती है।

उन्होंने कहा कि, इसके तहत रिंग रोड के प्रमुख रोड स्ट्रेच पर निगम बोध घाट से चंदगी राम अखाड़ा तक की सड़क का अपग्रेडेशन और सुदृढ़ीकरण करवाया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि निर्माण के दौरान यात्रियों को कोई असुविधा न हो और निर्माण में उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों के सभी मानकों का पालन किया जाए।

निगम बोध घाट से चंदगी राम अखाड़ा लाल बत्ती के साथ साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने पश्चिमी दिल्ली में पीवीसी मार्केट रोड से रोहतक रोड के बीच की सड़क के भी सुदृढ़ीकरण परियोजना की मंज़ूरी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story