दिल्ली सरकार स्वतंत्रता दिवस पर बाबरपुर में आयोजित करेगी तिरंगा उत्सव : गोपाल राय

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली सरकार स्वतंत्रता दिवस पर बाबरपुर में आयोजित करेगी तिरंगा उत्सव : गोपाल राय


नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि 15 अगस्त को बाबरपुर विधानसभा के बस टर्मिनल पर शाम 4 बजे केजरीवाल सरकार तिरंगा उत्सव आयोजित करेगी। गोपाल राय ने कहा कि तिरंगा हम सबकी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है। हम सबके सम्मान, पहचान, विरासत और एकता का प्रतीक है। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का प्रतीक है। दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ द्वारा बाबरपुर बस टर्मिनल के पास यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

राय ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम तिरंगा झंडे ने किया था। तिरंगा स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरक था और स्वतंत्रता के संकल्प को जागरण करने वाला था। भारत को एकता के सूत्र में बांधने वाले विभिन्न तत्वों में से एक सबसे प्रमुख तत्व आज भी तिरंगा है। देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के लिए तिरंगा उत्सव का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नाट्य-नाटिका के माध्यम से उन शहीदों को याद किया जाएगा, जो लोगों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगाने का प्रयास करते हैं।

उनहोंने कहा कि बाबरपुर विधानसभा के बस टर्मिनल में हम लोग हर साल ईद मिलन, दीपावली मिलन और तिरंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इस तिरंगा उत्सव कार्यक्रम में सभी धर्म और सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर शहीदों को याद करेगें, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया और इस देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story