कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी नेता के कार्यालय का किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 13 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को कोटला मुबारकपुर में पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक दत्त के कार्यालय का उद्घाटन किया । इस कार्यक्रम में कांग्रेस के बहुत सारे कार्यकर्ता भी उपस्थित थे जिन्होंने देवेंद्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जिस पर उऩ्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक्स पर कहा कि दिल्ली के साथ ही कस्तूरबा नगर विधानसभा में भी निरंतर कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है, विगत दिनों में कस्तूरबा नगर के बहुत सारे भाजपा और आप कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है । कोटला मुबारकपुर के क्षेत्रवासी कांग्रेस को ही उम्मीद का किरण मानते है । लोगों का मानना है कि कांग्रेस ही उनकी हालात को सुधार सकती है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब कस्तूरबा नगर पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है । जिससे की वहां के लोगों को भी सारी सुविधा मिल सकें ।
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।