युवाशक्ति विकसित भारत की असली नींव : रेखा गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
युवाशक्ति विकसित भारत की असली नींव : रेखा गुप्ता


नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का युवा अब सिर्फ नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि विकसित भारत को दिशा देने वाला नेतृत्व बन रहा है। यही युवाशक्ति विकसित दिल्ली और विकसित भारत की असली नींव है।

मुख्यमंत्री ने यहां के डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में बुधवार को आयोजित दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव में युवा इनोवेटर्स, क्रिएटर्स और इनवेस्टर्स से संवाद करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। यह कोई चमत्कार नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों, मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और युवाओं के इनोवेशन से आया ऐतिहासिक परिवर्तन है। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी और कैबिनेट सहयोगी आशीष सूद मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली को स्टार्टअप कैपिटल बनाने के लिए हम मिशन मोड में काम कर रहे हैं। जल्द ही दिल्ली स्टार्टअप नीति लाई जा रही है, ताकि हर युवा इनोवेटर को आइडिया से स्टार्टअप और स्टार्टअप से आत्मनिर्भर बनने तक आगे बढ़ने का सशक्त मंच मिल सके।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story