आतिशी और सिसोदिया ने मंडावली में सर्वोदय कन्या विद्यालय के अकेडमिक ब्लाक का उद्घाटन किया
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आआपा) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आज मंडावली में सर्वोदय कन्या विद्यालय वर्ल्ड क्लास अकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। इस मौके पर आतिशी ने कहा कि आज हमने सिर्फ इस भवन का नहीं बल्कि देश के सुनहरे भविष्य का उद्घाटन किया है।
दोनों नेताओं इस दौरान बच्चों की प्रदर्शनी का आयोजन किया। साथ ही विद्यार्थियों से बातचीत कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि वह दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल से पढ़ी हैं। लेकिन इतनी अच्छी सुविधाएं वहां नहीं थी। दिल्ली के किसी प्राइवेट स्कूल में ऐसी सुविधा नहीं हैं, जो आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में है।
आतिशी ने कहा कि 1947 से 2015 तक दिल्ली में अलग-अलग पार्टियों की सरकारों ने 75 साल में सिर्फ 24 हजार कमरे बनवाए थे लेकिन अकेले दस साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दो हजार कमरे बनवाए। दूसरी सरकारों के समय सिर्फ नेता विदेश जाते थे ,लेकिन आआपा की सरकार के कार्यकाल में शिक्षक भी विदेश जा रहे है।
उन्होंने कुछ सालों के आंकडों का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के चार लाख से ज्यादा बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। सिर्फ इस साल के आंकड़े देखें तो दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 2200 बच्चों ने आईआईटी-जीईई और एनईईटी की परीक्षा पास की। दिल्ली में यह शिक्षा क्रांति जनता के प्यार और आशीर्वाद से आई है।
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।