पुराने राजेन्द्र नगर के काेचिंग सेंटर हादसे के विरोध में दिल्ली भाजपा का राजघाट के सामने धरना, दिल्ली सरकार से की इस्तीफे की मांग
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। पुराने राजेन्द्र नगर के काेचिंग सेंटर हादसे को लेकर दिल्ली भाजपा लगातार दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर है।
मंगलवार को दिल्ली भाजपा के नेता और कार्यकर्ता राजघाट के सामने धरने पर बैठे हैं। दिल्ली भाजपा का कहना है कि यह हादसा नहीं है हत्या है। इस घटना में तीन छात्रों के मौत के लिए जिम्मेदार दिल्ली सरकार है, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि छात्रों के मौत की जिम्मेदार दिल्ली सरकार पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। क्योंकि नगर निगम को नालों की सफाई के लिए एक महीने पहले शिकायत की गई थी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजा सभी के सामने है।
भाजपा अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि यह गंभीर मामला है। यह हादसा नहीं है बल्कि हत्या है। दोषी अधिकारियों के साथ मंत्रियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।