प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी के लगाए आरोपों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने किया पलटवार

WhatsApp Channel Join Now
प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी के लगाए आरोपों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने किया पलटवार


प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी के लगाए आरोपों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने किया पलटवार


नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद आआपा नेता अब केवल तर्कहीन और तथ्यहीन बयानबाजी के सहारे सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।

वीरेंद्र सचदेवा ने साेमवार काे एक बयान में कहा कि फरवरी, 2025 के चुनाव में हार के बाद दिल्ली से गायब चल रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज अचानक प्रेस बयान दिलवाने के लिए कहां से लाया गया, यह सौरभ भारद्वाज को पहले बताना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सौरभ भारद्वाज यह स्पष्ट करें कि यदि प्रदूषण के समय रेखा गुप्ता का बिहार चुनाव प्रचार के लिए जाना गलत है, तो फिर बाढ़ प्रभावित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का गुजरात प्रवास, दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना का गोवा दौरा और पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का गुजरात में स्थायी चुनाव प्रवास क्या उचित है?

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आआपा नेताओं को यह भी बताना चाहिए कि जब आज दिल्ली का औसत एक्यूआई 310 के आसपास है, तब वह एक संस्था को आगे कर दिल्ली को गैस चैम्बर कह रहे हैं, जबकि पिछले तीन वर्षों में 3 नवम्बर, 2024 को एक्यूआई 382, 2023 में 468 और 2022 में 450 था, तब उनकी चिंता कहां थी?

सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की वर्तमान प्रदूषण स्थिति निश्चित रूप से चिंता का विषय है, परंतु यह भी सच है कि पिछले कुछ वर्षों में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। भाजपा सरकार और पर्यावरण मंत्री लगातार विशेषज्ञों के साथ मिलकर प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसी राज्य में चुनाव के दौरान अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री प्रचार के लिए जाते हैं, यह सामान्य राजनीतिक परंपरा है। परंतु आआपा की राजनीति अब केवल दोहरी बातों और झूठे आरोपों पर टिकी रह गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story