दिल्ली भाजपा ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अर्पित की पुष्पांजलि
नई दिल्ली, 06 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली भाजपा ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। शनिवार को दिल्ली गेट स्थित डॉ. मुखर्जी स्मृति पार्क में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने की। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश ने डॉ. मुखर्जी के जीवन परिचय पर आधारित मुख्य सम्बोधन रखा और कहा कि उनका जीवन राष्ट्र एवं समाज को समर्पित एक आदर्श जीवन था।
सुबह से हो रही हल्की बारिश के बीच आयोजित कार्यक्रम में कई नेता एकत्र हुए जिनमें प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत एवं बांसुरी स्वराज, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, विधायक ओमप्रकाश शर्मा एवं विजेन्द्र गुप्ता, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, अनेक प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, सक्रिय नेतागण और कार्यक्रम संयोजक डा. अनिल गुप्ता सम्मलित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।