जमानत अर्जी खारिज होने पर भाजपा ने कहा- विधायक बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं सिसोदिया

जमानत अर्जी खारिज होने पर भाजपा ने कहा- विधायक बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं सिसोदिया
WhatsApp Channel Join Now
जमानत अर्जी खारिज होने पर भाजपा ने कहा- विधायक बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं सिसोदिया


नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शराब घोटाले के प्रमुख अभियुक्त मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका दूसरी बार खारिज किये जाने का स्वागत किया है। सचदेवा ने कहा कि कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि मनीष सिसोदिया ने शराब व्यापारियों के मुनाफे में सात प्रतिशत की बड़ी वृद्धि की है। फोन नष्ट किए हैं और जमानत मिलने पर गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं अतः उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अपने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इशारे पर सिसोदिया ने शराब घोटाला किया है और अब जब उसके परिणाम सामने आ रहे तो केजरीवाल एवं सिसोदिया दोनों कानून से भाग रहे हैं। सचदेवा ने कहा कि हाई कोर्ट द्वारा आज दूसरी बार जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद केजरीवाल एवं सिसोदिया को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story