आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा और एमसीडी में विपक्ष को बोलने नहीं देतीः वीरेंद्र सचदेवा
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी एक निरंकुश और अराजक पार्टी है, जो दिल्ली विधानसभा या दिल्ली नगर निगम सदन में विपक्ष को बोलने और सार्वजनिक हित के मुद्दों को उठाने की अनुमति देने में विश्वास नहीं करती है। अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली विधानसभा में प्रश्नकाल की अनुमति नहीं देती है और अब वह विपक्ष को नगर निगम में कोई मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं देती है।
यहां पत्रकारों से बातचीत में सचदेवा ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि संसद में अपने सांसदों के अधिकारों की दुहाई देने वाले अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सदन में सरकार के घोटालों को उठाने पर सभी विपक्षी भाजपा विधायकों को दिल्ली विधानसभा से निलंबित कर देती है। इसी तरह आज दिल्ली नगर निगम में महापौर ने भाजपा के 4 वरिष्ठ पार्षदों सरदार राजा इकबाल सिंह, योगेश वर्मा, गजेंद्र दराल और रवि नेगी को निलंबित कर दिया, क्योंकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार स्थानीय शॉपिंग सेंटर की दुकानों को तत्काल डी-सील करने और जन सरोकार के मुद्दे सरकारी अस्पतालों में नकली दवाओं के वितरण पर चर्चा की मांग उठाई। दिल्ली भाजपा लोगों की आवाज को दबाने के लिए विधायकों और पार्षदों के निलंबन की कड़ी निंदा करती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।