मुख्य सचिव के खिलाफ केजरीवाल सरकार की मुहिम के पीछे शराब और बंगला घोटाले की जांच का डर: वीरेंद्र सचदेवा

मुख्य सचिव के खिलाफ केजरीवाल सरकार की मुहिम के पीछे शराब और बंगला घोटाले की जांच का डर: वीरेंद्र सचदेवा
WhatsApp Channel Join Now
मुख्य सचिव के खिलाफ केजरीवाल सरकार की मुहिम के पीछे शराब और बंगला घोटाले की जांच का डर: वीरेंद्र सचदेवा


नई दिल्ली, 15 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि हम दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के खिलाफ दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी की हताशा को अच्छी तरह से समझ सकते हैं, क्योंकि वह मुख्यमंत्री या दिल्ली सरकार के मंत्रियों के खिलाफ विभिन्न मामलों की जांच कर रहे हैं। इनमें शराब घोटाला और सीएम बंगला घोटाला जैसे प्रमुख मामले हैं।

बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के लोग अच्छी तरह से समझते हैं कि मुख्य सचिव और वाई.वी.वी.जे. राजशेखर जैसे अधिकारियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी का अभियान उन्हें जांच करने से रोकने के लिए है और जनता जानना चाहती है कि आप नेता ओ.पी. मिश्रा, उदित राय और ए.वी. प्रेमनाथ जैसे दागी अधिकारियों पर चुप क्यों है।

सचदेवा ने कहा कि यह मंत्री आतिशी की बौखलाहट घबराहट थी, जिसके चलते उन्होंने एक जांच हो चुके मामले की पुनः जांच रिपोर्ट बनवाई और मुख्य मंत्री के निर्णय का इंतजार किये बिना उसको मीडिया को जारी किया। सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी के नेता मुख्य सचिव वाई.वी.वी.जे. राजशेखर, अश्वनी कुमार, आशीष कुंद्रा जैसे सरकारी अधिकारियों के खिलाफ बोलते हैं लेकिन ओपी मिश्रा, उदित राय और ए.वी. प्रेमनाथ जैसे आरोप पत्रित अधिकारियों पर चुप रहते हैं, जो उनकी सरकार की दुर्भावनापूर्ण कार्यप्रणाली को उजागर करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story