स्थानीय बाजारों में पार्किंग शुल्क लगाने का दिल्ली भाजपा ने किया विरोध
नई दिल्ली, 02 जनवरी (हि.स.)। राजधानी के बाजारों में पार्किंग शुल्क लगाने के विरोध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में केवेंटर्स स्थानीय मार्केट में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर दिल्ली नगर निगम द्वारा केवेंटरस मार्केट में लगाए गए पार्किंग बोर्डों पर विरोध स्वरूप पेंट किया गया ।
इस मौके पर वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि नगर निगम में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी द्वारा किराना राशन बेचने वाली छोटी दुकानों वाले स्थानीय बाजारों पर पार्किंग शुल्क लगाना जजिया टैक्स लगाने के बराबर है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्वी दिल्ली के निवासियों को परेशान कर रहे हैं और क्षेत्र को विकास निधि देने से इनकार कर रहे हैं, क्योंकि यहां के लोगों ने अधिकतम भाजपा विधायकों और पार्षदों को चुना है।
सचदेवा ने कहा कि पूर्व में निर्धारित नीति के अनुसार नगर निगम नई पार्किंग बनाने से पहले ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पार्षद की सहमति ली थी लेकिन यहां बाजारों के लिए निगम द्वारा किसी की भी सहमति नहीं ली गई है। छोटे स्थानीय बाजारों पर गलत तरीके से पार्किंग शुल्क लगाने पर दिल्ली की महापौर को दिल्लीवासियों को जवाब देना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।