भाजपा विधायकों ने आतिशी की माफी मांगने को लेकर किया सदन में हंगामा, गुरुवार तक सदन स्थगित
नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बुधवार शुरू होते भाजपा विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी के सिख गुरुओं पर टिप्पणी हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा विधायकों ने आतिशी से माफी मांगने को सदन में विरोध प्रदर्शन किया। हंगामे को देखते ही विधानसभा सभा विजेंद्र गुप्ता ने सदन को पहले आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया। उसके बाद सदन जब दोबारा शुरू हुआ फिर भाजपा विधायकों ने आतिशी की माफी मांगने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार तक स्थगित कर दिया।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी किस स्तर की राजनीति पर उतर आई है? नेता प्रतिपक्ष आतिशी को शर्म आनी चाहिए। सदन की कार्यवाही के दौरान उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर जी का जो अपमान किया गया, वह हम श्रद्धालुओं की आस्था पर हमला है।
सिरसा ने कहा कि राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन धर्म और आस्था को निशाना बनाना नीच और संवेदनहीन राजनीति है। आतिशी जी और आम आदमी पार्टी ने साबित कर दिया कि इनके लिए न मर्यादा मायने रखती है, न इतिहास और न ही हमारे गुरु साहिबानों की शहादत! उन्होंने कहा कि जब प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा होती है, तब ये लोग प्रदर्शन की आड़ में भागते हैं, लेकिन हमारे गुरु साहिबानों की बात आते ही आस्था का अपमान करने से पीछे नहीं हटते।
सिरसा ने कहा कि आज सिर्फ़ सिख समुदाय नहीं, पूरा देश आहत है। इस कृत्य के लिए आतिशी जी और पूरी आम आदमी पार्टी को देश से माफी मांगनी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

