शिक्षकों के अपमान पर भाजपा ने विधानसभा में केजरीवाल के खिलाफ किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षकों के अपमान पर भाजपा ने विधानसभा में केजरीवाल के खिलाफ किया प्रदर्शन


नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों और नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आआपा) पर शिक्षकों का अपमान करने और झूठी राजनीति फैलाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा नेताओं ने विधानसभा परिसर के बाहर महात्मा गांधी के मूर्ति के नीचे आआपा के खिलाफ पोस्टर और बैनर लेकर विरोध किया और नारे लगाए। पोस्टर-बैनर पर केजरीवाल माफी मांगो और झूठ बोलकर शिक्षकों को बदनाम करना बंद करो लिखा हुआ था।

भाजपा ने आरोप लगाया कि आआपा नेताओं ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती की जिम्मेदारी देने संबंधी झूठी अफवाह फैलाई, जबकि ऐसा कोई आदेश नहीं है। इससे शिक्षकों की गरिमा को ठेस पहुंची और आआपा झूठी राजनीति कर रही है।

तिमारपुर विधानसभा से भाजपा विधायक सूर्य प्रकाश खत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी झूठी राजनीति फैला रही है। केजरीवाल और उनके नेता शिक्षकों का सम्मान करने की बजाय झूठ बोलकर उन्हें अपमानित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आआपा को सबक सिखाया है, अब वे हताशा में झूठ फैला रहे हैं। केजरीवाल को शिक्षकों से माफी मांगनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि, इससे पहले सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी के विधायकों ने प्रदूषण के मुद्दे पर मास्क पहनकर विरोध जताया था, जिसके कारण सदन में हंगामा हुआ और चार आआपा के विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story