सीवर में उतरे मजदूर, दो की मौत
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (हि.स.)। सरोजनी नगर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के सीवर से कचरा निकालने गए दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि उनका एक साथी भी चपेट में आने से बेहोश हो गया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने एक शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया है। पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही है। पुलिस ठेकेदार आदि को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीडि़तों के परिजनों ने भी ठेकेदार आदि पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सरोजनी नगर पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने बताया कि सरोजनी नगर मेट्रो गेट नंबर 1 के पास पिलांजी गांव में एक इमारत ढह गई है और 3-4 लोग फंसे हुए हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पता चला कि वीसीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन इमारत में बने गटर के आसपास काफी मजदूर इकट्ठा थे। जिन्होंने बताया कि उनका एक साथी गटर से कचरा निकालने के लिये उतरा था। जिसने सुरक्षा के लिये कोई उपकरण नहीं पहने थे।
न ही ठेकेदार ने मजदूर को दिये थे। जब मजदूर सीवर से बाहर नहीं निकला। उसके साथी ने आवाज लगाकर उसके बारे में जानने की कोशिश की। जवाब नहीं आने पर जब वह अंदर गया। तीसरे ने उसके बारे में जानने के लिये आवाज लगाई। वह भी दोनों को देखने के लिये सीवर में उतर गया। तीनों जब बाहर नहीं आए तो अन्य मजदूरों ने शोर मचाया। किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि कोई सीवर में जाकर तीनों को बाहर निकाल सके। किसी तरह से तीनों को अचेतावस्था में बाहर निकाला गया। दो मजदूरों बबुंद्र कुमार सिंह और श्रीनाथ सोरेन को वीसीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी की एम्बुलेंस द्वारा दियोस अस्पताल, सफदरजंग एन्क्लेव ले जाया गया। जबकि ग्राम बरदा धमना, जिला हमीरपुर, यूपी के रहने वाले तीसरे मजदूर रामआसरे को पुलिस ने एम्स, ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। रामआसरे और बबुंद्र कुमार सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि श्रीनाथ सोरेन की उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई। बुधवार को एम्स ट्रूमा सेंटर के मोर्चरी में रामआसरे के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।