अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (हि.स.)। छतरपुर डी ब्लॉक इलाके में एक शख्स की संदिग्ध हालत में मौत होने का मामला सामने आया है। अधेड़ का शव सड़ी गली हालत में उसके घर से बरामद किया गया है। बंद घर के बाहर खून और बदबू आने के बाद सोमवार को उसके पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलने पर महरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीढ़ियों का बंद गेट तोड़ कर देखा जहां शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मृतक 44 वर्षीय अकील अपने परिवार के साथ छतरपुर डी ब्लॉक अंधेरिया मोड़ इलाके में रहता था।वह पिछले 6 महीनों से बेरोजगार था। पिछले चार दिन पहले उसके परिजन एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दूसरे राज्य में गए हुए हैं। ऐसे में वह घर में अकेला रह रहा था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को उनके पड़ोसी ने पुलिस को फोन कर बताया कि उनके घर से बदबू आ रही है और गेट बंद है।

सूचना के बाद महरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने पाया कि पहली मंजिल पर सीढ़ियों का दरवाजा अंदर से बंद है और सीढ़ियों से खून आ रहा है। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि अकील सीढ़ियों पर पड़ा हुआ है और उसे चोट लगी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अकील सीढ़ियों से गिर गया होगा, घर में कोई मौजूद नहीं था। जिसके चलते उसके बेहोश होने पर किसी को कुछ पता नहीं चला और ज्यादा खून बहने के चलते उसकी मौत हो गई। अकील के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है। इसलिए धारा 194 बीएनएसएस के तहत जांच कार्यवाही शुरू की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story