संदिग्ध हालात में युवक की मौत
नई दिल्ली, 14 सितंबर (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के भलस्वा डेयरी इलाके में रविवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 25 वर्षीय रामजन के रूप में हुई हैं। वह जहांगीर पुर का रहने वाला था। जांच में पता चला है कि रामजन जहांगीरपुरी का घोषित बदमाश भी था। उसके खिलाफ पहले से लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट समेत नौ आपराधिक मामले दर्ज थे।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह सूचना मिली कि स्वरूप नगर से करनाल बाइपास की ओर, कूड़े के ढेर के पास एक व्यक्ति शराब के नशे में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार अभी तक की जांच में सामने आया कि रात करीब 12:15 बजे पेट्रोलिंग के दौरान हेडकांस्टेबल प्रदीप ने मृतक को जीटी रोड पर स्कूटी पर घूमते देखा था। पूछताछ करने पर वह वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद वह दोबारा जीटी रोड डिवाइडर के पास देखा गया। जहां उसने स्कूटी रोकी और पैदल चलने लगा। अचानक वह सड़क पर गिर पड़ा। पुलिसकर्मी ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक के सीने के दाहिनी ओर चोट के निशान मिले हैं, जो संभवतः सड़क पर गिरने से लगे होंगे।फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

