अंतरराज्यीय बस चोर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अंतरराज्यीय बस चोर गिरफ्तार


अंतरराज्यीय बस चोर गिरफ्तार


नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बसों में चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान अमरोहा (उप्र) मोहम्मद फारमान (41) के रूप में हुई है। आराेपित कर्नाटक के कुंडापुरा थाना क्षेत्र में दर्ज 10 किलो चांदी और 3 लाख रुपये नकद चोरी के मामले में वांछित था।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने शनिवार को बताया कि कर्नाटक पुलिस द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अनुरोध किया गया था। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम का गठन किया गया। सूचना के आधार पर आरोपित की गतिविधियों पर तकनीकी निगरानी रखी गई और स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया गया। पुलिस उपायुक्त के अनुसार 26 दिसंबर को पुख्ता सूचना मिली कि वांछित आरोपित गुरुग्राम स्थित एनएचएआई टोल के पास आने वाला है। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाया और घेराबंदी कर मोहम्मद फारमान को मौके से दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड की पुष्टि की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने कबूल किया कि वह आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में सक्रिय एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह का प्रमुख सदस्य है। यह गिरोह चलती बसों में यात्रियों का भेष बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपित गिरोह की योजनाएं बनाने, टारगेट तय करने और वारदात को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाता था। पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य आम यात्रियों या बस के कर्मचारी बनकर बसों में सफर करते थे। वे यात्रियों की गतिविधियों, बस कर्मचारी की ड्यूटी और सुरक्षा खामियों पर नजर रखते थे। चोरी की वारदातें अधिकतर सुबह 3 से 5 बजे के बीच अंजाम दी जाती थीं, जब यात्री गहरी नींद में होते थे। जांच में पता चला है कि आरोपित के खिलाफ कर्नाटक में चोरी और डकैती से जुड़े मामले दर्ज हैं। वर्ष 2022 में वह बेंगलुरु पुलिस द्वारा डकैती की तैयारी के मामले में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। वर्ष 2025 में कुंडापुरा में हुई चांदी और नकदी की बड़ी चोरी में भी उसकी संलिप्तता सामने आई। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि आरोपित से आगे की पूछताछ जारी है और उसके अन्य साथियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से बसों में चोरी करने वाले गिरोह की कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story