नकली इंजन ऑयल फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
नकली इंजन ऑयल फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार


नकली इंजन ऑयल फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार


नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी दिल्ली में चल रही नकली लुब्रिकेंट ऑयल बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस फैक्टरी में कैस्ट्रोल, टीवीएस और हीरो जैसे नामी कंपनी के नाम पर नकली इंजन ऑयल तैयार कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में फर्जी लुब्रिकेंट ऑयल, मशीनरी और पैकिंग सामग्री जब्त की है। इसके अलावा मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि क्राइम ब्रांच (पूर्वी रेंज-1) की टीम ने 18 दिसंबर को कबीर नगर, दिल्ली-94 स्थित एक गोदाम पर सुनियोजित छापेमारी की। इस दौरान तीन मजदूर मौके पर नकली तेल छानने, रंग मिलाने, बोतलों में भरने और कैस्ट्रोल के फर्जी लेबल चिपकाने का काम करते मिले। छापे के दौरान गोदाम मालिक मनीष गुप्ता (41) मौके पर पहुंचा, जिसने बिना किसी लाइसेंस के अवैध फैक्ट्री चलाने की बात कबूल की। वहीं कैस्ट्रोल कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि ने मौके पर मौजूद उत्पादों की जांच कर उन्हें पूरी तरह नकली बताया।

2019 से चला रहा था फर्जी कारोबार

पूछताछ में आरोपित मनीष गुप्ता ने खुलासा किया कि वह वर्ष 2019 से नकली इंजन ऑयल तैयार कर रहा था। वह स्थानीय बाजार से बेस ऑयल और केमिकल मिलाकर हर दिन करीब 150 लीटर नकली तेल बनाता था, जिसे कैस्ट्रोल, टीवीएस और हीरो के नाम से पैक कर कम कीमत पर बाजार में बेच दिया जाता था। आरोपित पुराने और एक्सपायर्ड ब्रांडेड डिब्बों को साफ कर दोबारा इस्तेमाल करता था। फर्जी लेबल, सील और होलोग्राम तिहाड़ और आसपास के बाजारों से मंगाए जाते थे। यह नकली तेल दिल्ली के अलावा उदयपुर, श्रीनगर और सहारनपुर तक सप्लाई किया जा रहा था। जिससे आरोपित हर महीने करीब 50 हजार रुपये की कमाई करता था। वहीं पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपित मनीष गुप्ता पहले भी कॉपीराइट एक्ट के तहत एक मामले में शामिल रह चुका है। फिलहाल उसके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह जब्ती बेहद अहम है, क्योंकि नकली इंजन ऑयल से वाहनों के इंजन को गंभीर नुकसान पहुंच सकता था, साथ ही उपभोक्ताओं की सुरक्षा और नामी कंपनियों की साख पर भी बड़ा खतरा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story