एटीएम उखाड़ने वाले कुख्यात गिरोह का सरगना गिरफ्तार
नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एटीएम उखाड़कर लाखों की लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मेवात क्षेत्र का कुख्यात और शातिर अपराधी मुबारिक अली उर्फ मुब्बा (37) को एक साल की लंबी तलाश के बाद दबोचा गया है। आरोपित दिल्ली, हरियाणा, उप्र और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में दर्ज दस से अधिक मामलों में वांछित था और उसे पहले ही भगोड़ा घोषित किया जा चुका था।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी से एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 6 फरवरी 2025 को वजीराबाद इलाके में एक्सिस बैंक के एटीएम को उखाड़कर 29.12 लाख रुपये लूट लिए गए थे। बदमाशों ने वारदात से पहले एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों पर पेंट स्प्रे कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया और फिर मशीन को उखाड़कर फरार हो गए। इस संबंध में थाना वजीराबाद में मामला दर्ज किया गया। वारदात की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। जांच में सामने आया कि एटीएम उखाड़ने की यह साजिश मेवात क्षेत्र से संचालित हो रही थी।
घटना के महज तीन दिन बाद नौ फरवरी को क्राइम ब्रांच ने मेवात के नूंह क्षेत्र से छह में से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि शेष आरोपित देश के अलग-अलग हिस्सों में छिपे हुए हैं और सभी वारदातें मुबारिक अली के निर्देश पर अंजाम दी जा रही थीं।
पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की गई एटीएम मशीन और लूट की गई नकदी का एक हिस्सा हरियाणा के नूंह क्षेत्र में एक बोरवेल से बरामद किया गया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गिरोह का सरगना मुबारिक अली लगातार ठिकाने बदल रहा था और नए अपराधियों को जोड़कर फिर से एटीएम लूट की योजना बना रहा था। तकनीकी निगरानी के आधार पर उसकी लोकेशन महाराष्ट्र में ट्रेस की गई, जहां से वह राजस्थान की ओर बढ़ रहा था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने 2000 किलोमीटर से अधिक पीछा कर अंततः 26 दिसंबर को मेवात क्षेत्र से उसे दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, मुबारिक अली पेशे से ट्रक चालक है और एटीएम उखाड़ने में माहिर माना जाता है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास और चोरी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। उप्र में वह पहले ही घोषित अपराधी रह चुका है। जांच में पता चला है कि आरोपित के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, उप्र और मध्य प्रदेश के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। जिनमें कई में गैर-जमानती वारंट भी जारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

