पति की हत्या के मामले में पत्नी समेत तीन आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 4 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एनडीआर यूनिट ने हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में मृतक की पत्नी भी शामिल है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान शबीना, पत्नी निजाम उर्फ इजाम लंगड़ा, शमीमा और निजाम उर्फ इजाम लंगड़ा के रूप में हुई है।
ये तीनों थाना कालिंदी कुंज में दर्ज हत्या के मामले में वांछित थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 20 और 21 मई की दरम्यानी रात कालिंदी कुंज इलाके में दो परिवारों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने चाकू और अन्य हथियारों से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग घायल हुए। जबकि समसाद नामक व्यक्ति की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान छह आरोपित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। जबकि तीन शबीना, उसकी बहन शमीमा और शबीना का पति निजाम उर्फ इजाम लंगड़ा फरार हो गए थे। 15 सितंबर को अदालत ने तीनों को भगोड़ा घोषित किया था।
पुलिस अधिकारी के अनुसार घोषित अपराधियों की तलाश में इंस्पेक्टर विनोद यादव की देखरेख में एक टीम गठित की गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि तीनों आरोपित नरेला औद्योगिक क्षेत्र में देखे गए हैं। तकनीकी निगरानी और स्थानीय मुखबिर की मदद से पुलिस टीम ने पहले शबीना और शमीमा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में शबीना ने अपने पति निजाम के ठिकाने का खुलासा किया। जिसके बाद उसे भी दबोच लिया गया।पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शबीना की पहले शादी समसाद के भाई से हुई थी। जिसने कुछ समय पहले आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद मृतक समसाद अपनी पत्नी शमीमा और साली शबीना को परेशान करता था। इसी रंजिश में शबीना, शमीमा और उनके परिजनों ने मिलकर समसाद पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। तीनों को अब अदालत में पेश किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

