ठगी के मामले मेंं तीन आरोपित गिरफ्तार
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विदेश में नौकरी दिलवाने व वीजा दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इनकी पहचान
चंदन, आजाद प्रताप राव और रितेश तिवारी के रूप में हुई है। ये तीनों कुशीनगर उप्र के रहने वाले हैं। आरोपित विदेश में नौकरी चाहने वालों और विभिन्न देशों में नियुक्ति पत्र और वीजा देने का आश्वासन देकर ठगी करते थे। जांच में पता चला है कि आरोपित खुद को अधिकारी बताकर सोशल मीडिया के जरिए पीड़ितों को अपना शिकार बनाते थे।
पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच ठगी के मामलों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को इन तीनों आरोपितों के बारे में पता चला। उसके बाद पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक-एक कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।