मकोका के तहत वांछित अपराधी प्रदीप उर्फ सोनू गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मकोका के तहत वांछित अपराधी प्रदीप उर्फ सोनू गिरफ्तार


मकोका के तहत वांछित अपराधी प्रदीप उर्फ सोनू गिरफ्तार


नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने संगठित अपराध पर लगाम कसने की दिशा में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने मकाेका के तहत वांछित एवं घोषित अपराधी प्रदीप उर्फ सोनू को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी करीब एक महीने की निगरानी व गुप्त सूचनाओं के आधार पर की गई है।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे संगठित अपराधियों की सूची तैयार कर उनके ठिकानों की तलाश शुरू की थी। इसी क्रम में 9 जून को एएसआई अजय को मध्य प्रदेश के पिना घाट पुल के पास प्रदीप उर्फ सोनू की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना को पुख्ता कर टीम गठित कर आरोपित को दबोचा गया। जांच में पता चला है कि आरोपित अपने साथियों मोहन उर्फ मोनू और संजय उर्फ सोनू के साथ मिलकर एक आपराधिक सिंडिकेट खड़ा कर रखा था, जो इलाके में दबदबा कायम रखने के लिए हिंसा और डर का सहारा लेते थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story