टीचर से बनी गांजा तस्कर महिला गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
टीचर से बनी गांजा तस्कर महिला गिरफ्तार


नई दिल्ली, 28 मई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने टीचर से गांजा तस्कर बनी एक भगोड़ी महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला की पहचान उजमा (30) के रूप में हुई है।

कोर्ट ने गांजा बेचने और तस्करी करने के चार मामलों में उसे भगोड़ा करार दिया हुआ था। पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया है कि उसने सर्वाेदय विद्यालय से 12वीं कक्षा पास की थी। इसके बाद वह अपने इलाके के छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर परिवार की मदद करती थी। इस दौरान उसकी दोस्ती गांजा तस्कर भारत उर्फ मोगली से हुई और उसने उससे शादी कर दी। बाद में भारत के साथ मिलकर उसने भी गांजे का धंधा शुरू कर दिया।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि उत्तम नगर और बिंदापुर के चार अलग-अलग गांजा बेचने के मामलों में कोर्ट ने उजमा को भगोड़ा करार दिया हुआ था। पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही थीं। इस बीच 27 मई को एक सूचना के बाद टीम ने उजमा को नन्हे पार्क, उत्तम नगर इलाके से गिरफ्तार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story