न्यायालय शुल्क (दिल्ली संशोधन) विधेयक 2026 सदन में पेश
Jan 6, 2026, 18:09 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसदीय कार्य मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने मंगलवार को न्यायालय शुल्क (दिल्ली संशोधन) विधेयक 2026 को सदन में प्रस्तुत किया।
प्रवेश साहिब सिंह ने सदन में कहा कि इस विधेयक के पास होने से आम आदमी को काफी फायदा होगा। न्यायालय शुल्क से आम आदमी को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर दोनों पक्ष न्यायालय के अंदर या बाहर समझौता करते हैं तो उन्हें न्यायालय शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

