देशवासियों से अपील- इस बार तानाशाही के खिलाफ वोट करें : मुख्यमंत्री
-चुनाव की घोषणा के बाद ‘आप’ और इंडिया गठबंधन चुनाव के लिए तैयार : गोपाल राय
नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। ये लोकतंत्र का महापर्व है। मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि इस बार तानाशाही के खिलाफ वोट करें, गुंडागर्दी के खिलाफ वोट करें। आम आदमी पार्टी लोगों के असल मुद्दों पर काम करती है, जनता को सहूलियतें देती है। जहां-जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में लड़ रहे हैं वहां झाड़ू पर वोट देकर हमारे हाथ मजबूत करें ताकि हम और अधिक ऊर्जा से आपके लिए काम कर सकें।’
शनिवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी और पूरा इंडिया गठबंधन चुनाव के लिए तैयार है। देश की जनता भी इस चुनाव का इंतजार कर रही थी। जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा पिछले 10 साल में बहुमत के अहंकार में संविधान की धज्जियां उड़ाई गईं। ईडी-सीबीआई के दम पर लोगों को तोड़ा गया। पैसों के दम पर लोगों को खरीदा गया। सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की धज्जियां उड़ाई गईं। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा द्वारा मतदान की चोरी की गई। यह चुनाव तानाशाही के अंत का समय है।
राय ने आगे कहा कि अभी इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के सार्वजनिक होने पर पता चला कि किस तरह से छापे मारकर कंपनियों से वसूली की गई। इसका काला चिट्ठा देश के सामने आ गया। किसानों से एमएसपी गारंटी कानून का वादा किया गया, लेकिन वादाखिलाफी की गई। मजदूरों और युवाओं पर लाठियां बरसाई गईं। अब तक के इतिहास में युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है। 10 साल में अशोषित तानाशाही की गई। चुनाव आयोग ने सात चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है।
चुनाव के दिन जनता को अपना फैसला सुनाने का वक्त है। अब एक ही रास्ता है, अपनी आवाज उठाने का... और वह चुनाव है। आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगी। यह चुनाव दर्द और अभिव्यक्ति को बयां करने का है। यह चुनाव भारत के संविधान और लोकतंत्र की जीत के लिए एक अवसर देगा। इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने अभी तीनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है।
जबकि आम आम आदमी पार्टी ने अपने हिस्से की चार सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। इस पर गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस को जल्द प्रत्याशी उतारने चाहिए जिससे की प्रचार-प्रसार अच्छे से हो सके। गोपाल राय ने कहा कि हम जिन राज्यों में चुनाव लड़ रहे हैं, वहां पर प्रचार शुरू कर दिया है। चुनाव की तारीखें आ गई हैं। इसके आधार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार का शेड्यूल तैयार किया जाएगा।
तीन चरण में होने चाहिए थे चुनाव
गोपाल राय ने अंत में कहा कि पहले भी कई चरणों में चुनाव होते आए हैं लेकिन मुझे लगता है कि यदि तीन चरणों में चुनाव होते तो लोगों को और मशीनरी के लिए आसानी होती। यदि सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं तो चुनाव आयोग ने स्थानीय परिस्थितियों को देखकर ऐसा किया होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।