काउंसलिंग से सुलझे कई पारिवारिक विवाद, 11 महीनों में 147 शिकायतों का निपटारा
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित व सहयोगी माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यरत दिल्ली पुलिस की स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वुमन एंड चिल्ड्रेन (एसपीयूडब्लूएसी) ने इस वर्ष शानदार कार्यप्रदर्शन दर्ज किया है। 1 जनवरी 2025 से 30 नवंबर 2025 के बीच यूनिट को कुल 180 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 147 का सफलतापूर्वक निपटारा किया गया।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसपीयूडब्लूएसी को 1 जनवरी से 30 नवंबर तक कुल 180 शिकायतें मिली। जिसमें पुलिस ने 147 शिकायतों को निपटरा किया। एसपीयूडब्लूएसी ने इनमें से काउंसलिंग के जरिए सुलह करवा कर 35 मामले सुलझाए। जबकि 70 मामलों में मुकदमा दर्ज किया। इसी क्रम में करीब 27 मामलों की फाइल बंद की। इतना ही नही पुलिस ने आपसी सहमति से 15 मामलों को भी निपटारा करवाया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार एसपीयूडब्लूएसी की काउंसलिंग सेवाओं ने कई परिवारों को फिर से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है। पीड़ितों को सुरक्षित वातावरण में अपनी परेशानियों को साझा करने और समाधान पाने का अवसर मिल रहा है। यूनिट ने बताया कि काउंसलिंग उनकी शिकायत निवारण प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसमें प्रशिक्षित काउंसलर भावनात्मक और सामाजिक सहायता प्रदान करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

