(अपडेट) धूल प्रदूषण को खत्म करने के लिए वॉल टू वॉल सड़कों का निर्माण जारी : रेखा गुप्ता
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार राजधानी में प्रदूषण को प्रभावी और स्थायी रूप से नियंत्रित करने के लिए कई मोर्चों पर एक साथ काम कर रही है। उन्होंने बताया कि धूल प्रदूषण को खत्म करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिल्ली में वॉल टू वॉल सड़कों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए विधायकों को विशेष रूप से करोड़ों रुपये का फंड उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, इसके लिए जनता की सक्रिय भागीदारी भी आवश्यक है। नागरिकों को धूल और धुएं को कम करने के लिए अपनी भूमिका समझनी होगी और उसके अनुरूप कदम उठाने होंगे।
मुख्यमंत्री ने यह जानकारी शुक्रवार को शालीमार बाग विधानसभा के दौरे के दौरान दी, जहां उन्होंने सड़क निर्माण, नालों की मरम्मत, सीवर लाइन बिछाने, हाई मास्ट लाइटों की स्थापना, पार्कों के पुनर्विकास और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों का उद्घाटन और निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाने में उड़ती धूल की बड़ी भूमिका है, इसलिए सड़कों के किनारों पर धूल को स्थायी रूप से नियंत्रित करने के लिए वॉल टू वॉल सड़कें एक प्रभावी समाधान हैं।
उन्होंने विधायकों को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र में सड़क बनाते या मरम्मत करते समय यह सुनिश्चित करें कि सड़कें वॉल टू वॉल तैयार हों। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट कहा कि यदि इस कार्य के लिए और फंड की आवश्यकता होगी तो वह भी तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रदूषण को लेकर कोई गंभीर योजना नहीं बनाई और न ही सड़क निर्माण पर पर्याप्त ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने न सड़कों की उचित चौड़ाई सुनिश्चित की और न ही धूल नियंत्रण पर ध्यान दिया। वे केवल बयानबाजी और विज्ञापनों तक सीमित रही। इसका परिणाम आज दिल्ली को भुगतना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने स्पष्ट संकल्प ले लिया है कि प्रदूषण का स्थायी समाधान किया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त बजट रखा गया है और विशेषज्ञों की सलाह पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि छोटे-छोटे उपाय भी प्रदूषण रोकने में अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध हो रहे हैं। सरकार द्वारा रात में गश्त करने वाले चौकीदारों को इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे सर्दियों में लकड़ी या कूड़ा न जलाएं। इसके अलावा प्रेस करने वाले लोगों को बिजली या गैस से चलने वाली प्रेस उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
आज शालीमार बाग क्षेत्र के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने बीएच ईस्ट में नालियों और गलियों के आरएमसी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने सीसी ब्लॉक में नई पानी की लाइन बिछाने, सड़कों और नालों के आरएमसी निर्माण, पार्कों के विकास तथा नए सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसी योजनाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने सीनियर सिटिजन बिल्डिंग की स्थिति का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्य समयसीमा के भीतर पूरे किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने सहीपुर गांव में जोहड़ की बाउंड्री वॉल निर्माण, नई सीवर लाइन बिछाने और अन्य विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास दिल्ली सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बीके 1 और बीके 2 ब्लॉक्स में नई लेन और ड्रेन का निर्माण, नई सीवर लाइन, हाई मास्ट लाइटें, पार्कों का पुनर्विकास, स्विमिंग पूल क्षेत्र का निरीक्षण, पुलिस कॉलोनी में सड़क और नालों का निर्माण तथा पार्क में जिम, प्ले स्टेशन और सोलर लाइट्स की स्थापना जैसे कई कार्यों का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सभी क्षेत्रों में विधायकों के माध्यम से विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं। राजधानी को विकसित दिल्ली बनाना हमारी सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है और इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

