दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी के नाम से शुरू किया वाट्सएप चैनल

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी के नाम से शुरू किया वाट्सएप चैनल
WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी के नाम से शुरू किया वाट्सएप चैनल


नई दिल्ली, 22 नवबंर (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा सदस्य राहुल गांधी के नाम से वाट्सएप चैनल शुरू किया है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के नाम से बने वाट्सएप चैनल का शुभारंभ किया। इस दौरान लवली ने कहा कि इस चैनल पर अभी 42 लाख से ज्यादा लोग जुड़े चुके हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नाम पर वाट्सएप चैनल शुरू करने वाला दिल्ली पहला राज्य बन गया है।

लवली ने कहा कि इस वाट्सएप चैनल से जुड़कर सीधे राहुल गांधी से जुड़ा जा सकता है। राहुल गांधी जो सामग्री पोस्ट करेंगे, वह सीधे जनता और कार्यकर्ता तक इस चैनल के माध्यम से पहुंचाई जाएगी। यह चैनल राहुल गांधी से सीधे जुड़ने का जरिया है।

लवली ने कहा कि सोशल मीडिया पर अनेक प्रकार के झूठ के पुलिंदे पेश कर भाजपा और उनके सहयोगी सहित अन्य दल जनता को भ्रमित कर रहे हैं। ऐसे में राहुल का यह वाट्सएप चैनल लोगों को सच से अवगत कराएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story