कांग्रेस हर वैध नागरिक के मताधिकार की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध : देवेंद्र यादव

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस हर वैध नागरिक के मताधिकार की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध : देवेंद्र यादव


कांग्रेस हर वैध नागरिक के मताधिकार की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध : देवेंद्र यादव


नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली में संभावित एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) की प्रक्रिया की तैयारी के मद्देनजर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बीएलए-1 के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने और हर वैध नागरिक के मताधिकार की रक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते रहेंगे।

बैठक में देवेंद्र यादव के अलावा बूथ कमेटी के चेयरमैन राजेश गर्ग, प्रशासनिक प्रभारी जतिन शर्मा, लीगल सेल चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा सिंह, राजेंद्र तंवर, डा. एसपी सिंह, अजय शर्मा, पंकज मेहता, विकास जैन मुख्य रुप से शामिल रहे।

देवेंद्र यादव ने शनिवार को बीएलए-1 साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि एसआईआर प्रक्रिया के नाम पर किसी भी दलित, अल्पसंख्यक, पुनर्वास कॉलोनियों में रहने वाले निम्न वर्ग के नागरिकों तथा कानूनी रूप से वैध मतदाताओं के वोट किसी भी हालत में न काटे जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर सतर्क रहकर लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी। इस प्रक्रिया के तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी वैध मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल रहें। साथ ही दिल्ली कांग्रेस इस अभियान के दौरान समाज के हर वर्ग से जुड़ते हुए जगह-जगह मतदाता सहायता केंद्र लगाएगी, जैसे झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टरों में, आरडब्लूए कार्यालयों में, गांवों की चौपालों में तथा बड़ी मार्केटों में।

इस कार्यशाला का आयोजन बूथ मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष राजेश गर्ग द्वारा किया गया, जिसमें दिल्ली की सभी विधानसभाओं से आए बीएलए-1 साथियों को एसआईआर प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि एसआईआर के दौरान मतदाता किस प्रकार अपने नाम को सुरक्षित रख सकते हैं, अगर किसी कारणवश नाम कटने की स्थिति बनती है, तो उसे पुनः मतदाता सूची में कैसे जुड़वाया जा सकता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बीएलए-1 साथी पूरी दिल्ली में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं, बीएलए-2 साथियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे।

बैठक से पहले देवेंद्र यादव ने भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले की जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उनके संघर्ष और समाज के वंचित, दलित, पीड़ित और शोषितों के लिए शिक्षा के अधिकारों के लिए उनकी लड़ाई तथा सामाजिक न्याय के लिए उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया। दिल्ली कांग्रेस एससी विभाग के चेयरमैन संजय नीरज ने भी सावित्रीबाई फूले को पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों दिवान चन्द दिवान, हीरा लाल बैरवा, राजेंद्र फलवाडिया, विशाल जौली, राजेंद्र नावरिया, एडवोकेट मेघा सेहरा, एडवोकेट मनीष, मेहर सिंह कंडेरा, हाजी फईम, मुख्य रुप से शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story