श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा और दिल्ली सरकार मंत्रियों के श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज से ठीक दो वर्ष पूर्व, इसी मंगलकारी तिथि पर शताब्दियों की प्रतीक्षा और पांच सौ वर्षों के संघर्षों की पूर्णता का ऐतिहासिक क्षण आया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का दिव्य कार्य संपन्न हुआ था। आप सभी को श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ की कोटि-कोटि शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भव्य मंदिर हमारे पूर्वजों के त्याग, तपस्या, अटूट श्रद्धा और सांस्कृतिक स्वाभिमान के पुनरुद्धार का प्रतीक है। यह दिव्य-भव्य मंदिर आने वाली पीढ़ियों को धर्म पथ पर अडिग रहने और अपनी गौरवपूर्ण विरासत के संरक्षण की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने इस अवसर पर राम जन्मभूमि आंदोलन के सभी बलिदानियों को श्रद्धापूर्वक बलिदान, संघर्ष और समर्पण को नमन किया।
दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम लला जी के प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे।
दिल्ली के शिक्षा आशीष सूद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज की इस पावन तिथि पर 500 वर्षों की प्रतीक्षा का अंत हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाए देते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे।
दिल्ली की पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्शों और जीवन मूल्यों की पुनर्स्थापना का प्रतीक यह मंदिर धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष, सांस्कृतिक स्वाभिमान के लिए त्याग व विरासतों के संरक्षण के लिए बलिदान की अप्रतिम प्रेरणा बना रहेगा। इस पवित्र अवसर पर श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के सभी बलिदानियों को नमन करता हूं।
दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अयोध्या धाम में श्रीरामलला के भव्य विराजमान होने के द्वितीय वार्षिकोत्सव के पावन पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक और आध्यात्मिक क्षण हमारे गौरव, आस्था और सनातन संस्कृति का सशक्त प्रतीक है। प्रभु श्रीराम का आदर्श जीवन हमें सत्य, मर्यादा और सेवा के मार्ग पर निरंतर प्रेरित करता रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

