मुख्यमंत्री ने ‘47वीं जूनियर बॉयज राष्ट्रीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप’ का किया शुभांरभ

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने ‘47वीं जूनियर बॉयज राष्ट्रीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप’ का किया शुभांरभ


नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को यहां के सर्वोदय विद्यालय पीतमपुरा में 47वीं जूनियर बॉयज राष्ट्रीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप शुभांरभ किया।

मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि आज सर्वोदय विद्यालय पीतमपुरा में बच्चों से मिलकर दिन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बचपन वही समय होता है, जब हर दिन कुछ बनने की तैयारी करता है और हर प्रतियोगिता सीखने और आगे बढ़ने का एक अवसर देती है।

मुख्यमंत्री ने देशभर से आए युवा खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ियों से फोकस ऱखने, पूरे दिल से खेलने और हर मैच से सीखकर लौटने की बात कही।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story