मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत 5100 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन एवं सिलेंडर दिए

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत 5100 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन एवं सिलेंडर दिए


नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5100 बहनों को निःशुल्क गैस कनेक्शन सिलेंडर और पूरा उज्ज्वला सेट त्यागराज स्टेडियम में आयोजित वितरण कार्यक्रम में दिया।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कहा कि दिल्ली में अब तक लगभग 2.5 लाख से ज्यादा परिवार इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त 13 हजार से ज्यादा नए लाभार्थी भी स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में उज्ज्वला योजना महिलाओं को धुएं भरी रसोई से मुक्त कर उन्हें सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का अधिकार देती है। रसोई में गैस कनेक्शन की सुविधा गृहिणी के समय, स्वास्थ्य और आत्मसम्मान की रक्षा है।

इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज, कैबिनेट मनजिंदर सिंह सिरसा, विधायक अनिल शर्मा, नीरज बसोया सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

मंत्री सिरसा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस योजना ने सिर्फ गैस कनेक्शन नहीं दिए, बल्कि माताओं-बहनों को धुएं से आजादी और सम्मानजनक जीवन दिया है। जिस रसोई में कभी आंखों में जलन और सांसों में तकलीफ़ थी, अब वहां स्वास्थ्य, सुकून और मुस्कान है। यह योजना केवल सुविधा नहीं, परिवार की सेहत, बच्चों के भविष्य और महिलाओं के आत्मसम्मान से जुड़ा परिवर्तन है। धुआं-मुक्त रसोई के जरिये करोड़ों घरों में बेहतर जीवन की शुरुआत हो चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Share this story