दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री ने गिनाईं आम आदमी पार्टी की उपलब्धियां
नई दिल्ली, 9 मार्च (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा में शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं और भाजपा की तीखी आलोचना की।
केजरीवाल ने कहा कि हमने काम करके देश का दिल जीता। अगर भाजपा ने काम किया होता तो ईडी, सीबीआई की जरूरत नहीं पड़ती। सुप्रीम कोर्ट इलेक्टोरल बांड के बारे में पूछ रहा है लेकिन ये बता ही नहीं रहे हैं कि किसका पैसा है। इन्होंने उत्तराखंड समेत कई राज्यों की सरकारें गिरा दीं। ईडी का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र में शिवसेना को तोड़ दिया। केजरीवाल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी का विकास का मॉडल है और भाजपा का विनाश का।
अपनी पार्टी के काम गिनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमने लोगों के लिए काम किया। बिजली, पानी, तीर्थ यात्रा कराई ये आम आदमी पार्टी का विकास का मॉडल था। हमारी पार्टी ने एमसीडी जीती। उन्होंने लोकसभा सीटों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि लोग अब कह रहे हैं कि दिल्ली की सातों सीटें भी आम आदमी पार्टी की ही आएगी। भाजपा का विनाश का मॉडल था कि सामने वाली सारी पार्टियों के पीछे ईडी, सीबीआई लगा दो। कोई अच्छा काम करें तो उसको रोको।
अरविंद केजरीवाल ने बजट सत्र पर चर्चा करते समय कहा कि आज हम जब बजट पर चर्चा कर रहे हैं तो मुझे अपने छोटे भाई मनीष सिसोदिया की याद आ रही है। पिछले 9 बजट मनीष सिसोदिया ने पेश किए और मैं उम्मीद करता हूं कि अगला बजट मनीष सिसोदिया पेश करेंगे। आतिशी ने बहुत अच्छा बजट पेश किया। इसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। 2014-2015 में इस देश में दो घटनाएं हुईं। मई 2014 में लोगों ने 282 सीटों का भारी बहुमत देकर भाजपा की सरकार बनाई थी और उसी साल एक आधे राज्य दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को भारी बहुमत देकर सरकार बनाई।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।