मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने की राजनीति है ईडी का समन : सौरभ भारद्वाज

मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने की राजनीति है ईडी का समन : सौरभ भारद्वाज
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनाव प्रचार से रोकने की राजनीति है ईडी का समन : सौरभ भारद्वाज


नई दिल्ली, 3 जनवरी (हि.स.)। आप नेता एवं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री को ईडी द्वारा जारी समन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री को जेल में डालकर चुनाव प्रचार से दूर रखने की साजिश है।

भारद्वाज ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि बार-बार पूछने के बावजूद अब तक न तो ईडी और न ही केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि वे क्यों अरविंद केजरीवाल को तलब कर रहे हैं। “न तो वह गवाह है, न ही आरोपी, बावजूद इसके ईडी ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है।”

समन भेजने की टाइमिंग पर भी सवाल उठते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जब सभी पार्टियां और खुद केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है, केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है ताकि मुख्यमंत्री प्रचार नहीं कर सके।

भारद्वाज ने आगे कहा कि हर कोई जानता है कि वरिष्ठ आप नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को लगभग एक साल से गिरफ्तार किया हुआ है, लेकिन ईडी आज तक अदालत में मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत पेश नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि “मनीष देर-सवेर ही सही निर्दोष साबित होंगे और रिहा होंगे। ये बात केंद्र सरकार भी जानती है, इसलिए सोचा जा रहा है कि किसी तरह इस मामले में अब अरविंद केजरीवाल को भी फंसा लिया जाए।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विपक्षी नेताओं को किसी न किसी बहाने से गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अतीत में भ्रष्टाचार के आरोपी विपक्षी पार्टियों के नेता, सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी में शामिल होते ही बेदाग हो जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story