मुख्यमंत्री का चेहरा बदला, भ्रष्टाचार नहीं बदला : वीरेन्द्र सचदेवा

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री का चेहरा बदला, भ्रष्टाचार नहीं बदला : वीरेन्द्र सचदेवा


नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स. । दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि आम आदमी पार्टी (आआपा) के स्वभाव में ही भ्रष्टाचार है, वह कभी नहीं बदल सकता। मुख्यमंत्री का चेहरा बदला है, भ्रष्टाचार नहीं बदला। आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने पर आज उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया है। वह किसी और को मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे थे, लेकिन वह चाह कर के भी अपनी मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बना सकें। मनीष सिसोदिया के दबाव में केजरीवाल को आतिशी को मुख्यमंत्री बनाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई पहली बार महिला मुख्यमंत्री नहीं बन रही है। इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित भी दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। लेकिन आआपा के नेताओं का सबसे बड़ा गुनाह भ्रष्टाचारी होना है और जहां तक महिला सुरक्षा की बात है, इन्होंने तो महिला सुरक्षा के नाम पर पैनिक बटन घोटाला किया है और उसका हिस्सा आतिशी भी रही हैं।

आतिशी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी और शिक्षा विभाग को देखने वाली आतिशी जबाव दें की दिल्ली की सड़कों पर वह ध्यान दे रही हैं की नहीं। दिल्ली की सड़कों की हालत इतनी खराब है कि कई रास्तों पर तो आधे घंटे की जगह दो से तीन घंटे लगते हैं। शिक्षामंत्री के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि वह बच्चों के लिए अच्छे काम करें ,उन्होंने तो नौवीं कक्षा में एक लाख और ग्यारहवीं में 54 हजार बच्चों को इसलिए फेल कर दिए गए क्योंकि इनको अपना रिकार्ड ठीक रखना था। जो सरकार बच्चों के भविष्य से खेल रही है देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story