केजरीवाल ने आधी आबादी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी
नई दिल्ली, 08 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है।
केजरीवाल ने एक्स हैंडल पर लिखा है, '' नारी शक्ति को समर्पित ''महिला दिवस'' की सभी महिलाओं को सम्मान और स्नेह के साथ शुभकामनाएं। हमारी सरकार ने सभी माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए हर महीने एक हजार रुपये की सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है। आइए, महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनका समर्थन करें और उन्हें अधिक सकारात्मक रूप में सामाजिक और आर्थिक स्थिति में बदलाव लाने के लिए उनके साथ कदम मिलाकर चलें।''
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।