मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वह अपने वोट इंडिया गठबंधन को दे
नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर लोगों से अपील की कि वह अपने वोट इंडिया गठबंधन को दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में सातों सीटें इंडिया गठबंधन को देना, फिर कोई एलजी आपको परेशान नहीं कर पाएगा। संसद में दिल्ली वालों की आवाज गूंजेगी। लोकसभा चुनाव के सातों सीटें जीतने के बाद 15 दिन के अंदर दिल्ली के सभी लोगों के पानी के बिल माफ कर दिए जाएंगे।
प्रेस वार्ता के बाद भाजपा का पुतला फूंकने के साथ आम आदमी पार्टी के नेताओं व मंत्रियों ने पानी के बिल को भी जलाया और भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं पानी का बिल भी ठीक करवा कर रहूंगा। चिंता मत करना। आपका बेटा जिंदा है। आप लोग हमें बेटा तो कहते हो, भाई तो कहते हो, परिवार का हिस्सा तो मानते हो लेकिन लोकसभा में जाकर वोट भाजपा को दे आते हो।”
आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में 11 लाख लोगों के अनाप-शनाप पानी के बिल आए हुए हैं। लोगों के 21 लाख रुपए तक के बिल आए हुए हैं। सारे बिल गलत हैं। यह सिलसिला कोरोना काल से शुरू हुआ, जब बिना मीटर रीडिंग के ही बंद पड़े मकान का भी साढ़े तीन लाख रुपये तक पानी का बिल बना दिया गया। अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार होती तो सभी लोगों के पानी के कनेक्शन काट दिए जाते।
लेकिन जब तक आपका बेटा अरविंद केजरीवाल है, तब तक मजाल नहीं है कि किसी का कनेक्शन कट जाए। जिन लोगों को लगता है कि उनका पानी का बिल गलत है वे पानी का बिल न जमा करें। भाजपा वालों को हम गुंडागर्दी नहीं करने देंगे। हम एक जिम्मेदार सरकार हैं। यदि 11 लाख लोगों के बिल ठीक किए जाएंगे तो 80 साल लग जाएंगे।
ऐसे में हमने स्कीम बनाई थी कि पिछले सालों में कोई भी सही दो बिल के आधार पर औसत निकालकर उसके आधार पर पानी का बिल बनाया जाएगा। दिल्ली जल बोर्ड ने यह स्कीम पास कर दी। भाजपा वालों ने यह स्कीम रुकवा दी। अफसर को धमकी दी गई।
केजरीवाल ने भाजपा और एलजी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने गंदी राजनीति करते हुए मोहल्ला क्लीनिक पर बुलडोजर चलवा दिया। पिछले साल मोहल्ला क्लीनिक में दवाई की आपूर्ति रोक दी, लेकिन मैं लड़ा और मोहल्ला क्लीनिक आज चल रहे हैं। हमने सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास किया, इन लोगों ने फाइल रोक दी। हमने 10 दिन तक एलजी के घर धरना दिया इसके बाद फाइल पास हुई। यदि केंद्र में हमारी सरकार होती तो जो काम दो साल में हो रहा है वह 10 दिन में होता। आज पूरी दुनिया के शहरों में सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे दिल्ली में लगे हैं। इन्होंने स्कूल बनाने से रोका लेकिन हमने अच्छे स्कूल बनाए। आज प्राइवेट स्कूल से नाम कटवा कर बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।