स्थायी समिति की अध्यक्ष ने शाहदरा उत्तरी जोन के भजनपुरा वार्ड का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
स्थायी समिति की अध्यक्ष ने शाहदरा उत्तरी जोन के भजनपुरा वार्ड का किया निरीक्षण


नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम में स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने सोमवार को स्थानीय विधायक अजय महावर के साथ शाहदरा उत्तरी जोन के भजनपुरा वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सत्या शर्मा ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों व नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान सत्या शर्मा ने स्थानीय निवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि दिल्ली नगर निगम में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब जनसमस्याओं का त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर जीवन स्तर और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना निगम की शीर्ष प्राथमिकता है।

इस दौरान सत्या शर्मा ने क्षेत्र में नाले और नालियों की स्थिति का जायजा लिया और साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रमुख नालों के साथ-साथ छोटी नालियों की भी समयबद्ध सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त कर्मचारियों और मशीनों की तैनाती के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि गलियों और सड़कों पर पानी जमा न हो इसके लिए नियमित सफाई और नालियों की निगरानी बेहद आवश्यक है। क्षेत्र की समग्र स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

शर्मा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम सभी जोन में विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम किया जाएगा ताकि जनता को कार्यों का लाभ शीघ्र मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जमीनी स्तर पर काम की निगरानी करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। निगम द्वारा विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था को लेकर किए जा रहे प्रयासों का असर जल्द ही जनता को दिखाई देगा।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद रेखा रानी, अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव, इंजीनियर इन चीफ के पी सिंह, उपायुक्त अभिषेक कुमार व निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story