ऑपरेशन ‘संकल्प’ के तहत सेंट्रल जिला पुलिस का बड़ा एक्शन
नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। राजधानी में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मध्य जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘संकल्प’ के तहत बीते एक माह में बड़ी सफलता पुलिस को मिली है। 01 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच मध्य जिला पुलिस ने झपटमारी, लूट, चोरी, सेंधमारी, साइबर ठगी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, जुआ, आबकारी अधिनियम और वाहन चोरी जैसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
मध्य जिले के पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि पुलिस ने झपटमारी के 19 मामलों का खुलासा कर 28 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 127 मोबाइल फोन, वारदात में इस्तेमाल एक ऑटो रिक्शा, तीन मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और नकदी बरामद की गई।
लूट के सात मामलों में 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर पर्स, आधार कार्ड और नकदी बरामद की गई। पुलिस उपायुक्त के अनुसार अन्य चोरी के 36 मामलों में 25 आरोपिताें की गिरफ्तारी हुई। जिनसे मोबाइल फोन, हुंडई क्रेटा कार, स्कूटी और करीब 33 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की गई।
सेंधमारी के 9 मामलों में 10 आरोपित पकड़े गए, जिनके पास से चांदी की चूड़ियां, अंगूठियां और कंगन बरामद हुए।
इसके अलावा वाहन चाेरी गिरोह पर कार्रवाई करते हुए 19 मामलों में 7 आरोपिताें को गिरफ्तार कर दो स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की गई।
साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त के अनुसार मध्य जिला पुलिस ने साइबर अपराध पर विशेष ध्यान देते हुए 36 साइबर ठगी मामलों का खुलासा किया और 85 आरोपिताें को गिरफ्तार किया। इनके पास से 534 मोबाइल फोन, मदरबोर्ड, मोबाइल बैटरियां, नकली आईएमईआई स्टिकर, नकदी और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई डिजिटल सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है। इसी क्रम में आर्म्स एक्ट के सात मामलों में आठ आरोपिताें को गिरफ्तार कर देसी कट्टे, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद किए गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एक आरोपित को 4.3 ग्राम स्मैक के साथ दबाेचचा। इसी के साथ ही पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब तस्करी में शामिल आरोपिताें से 7226 क्वार्टर शराब और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की।
पुलिस उपायुक्त का कहना है कि मध्य जिला पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हजारों कलंदरों के तहत कार्रवाई की। इस दौरान दिल्ली पुलिस एक्ट और बीएनएसएस की विभिन्न धाराओं में हजारों लोगों के खिलाफ निवारक कदम उठाए गए और 10 घाेषित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन कार्रवाइयों से न केवल अपराधियों में डर पैदा हुआ है, बल्कि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है। पुलिस का दावा है कि ऑपरेशन ‘संकल्प’ आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा, ताकि जिले में शांति, कानून व्यवस्था और जनता का भरोसा कायम रखा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

